Voice of Heart
The Voice Of heart
हम सभी के दिल में कई तरह के जज़्बात भरे होते हैं। कुछ बातें हम कह देते है कुछ चाहकर भी नही कह पाते । कुछ बातें भुला दी जाती हैं , कुछ न चाहते हुए भी बार-बार याद आती हैं। मजबूरण उन यादों के साथ अपना वक़्त गुजारना पड़ता है।
ये दिल भी कितना अजीब है प्यार भी उसी से करता है जिसे इसके प्यार की कोई क़द्र नही होती। न दिमाग का काम हैं । न कोई varriaty ,न कोई धर्म न कोई जात । बस एक सूरत होती है और उसके अंदर होती है एक खूबसूरत सीरत जिसमे बस्ती हैं अनकहे जज्बातों की दुनिया । कभी हसाती हैं तो कभी रुलाती है। कभी हैरान करती है तो कभी परेशान कर देती हैं।
ये जानते हुए भी की अंजाम क्या होगा , ये जानते हुए भी की मुश्किलें कितनी आएंगी। ये जानते हुए भी की हालात अच्छे हैं या बुरे, जो एक बार पलकों के रास्ते गुजर कर इस दिल के दरवाजे को खटखटाये उसे ये दिल दरवाजा खोले बिना ही डायरेक्ट अंदर बसा लेती है। दोस्ती की बात हो या दुश्मनी की , हक़ की बात हो या ज़िम्मेदारी की, ये जो दिल हैं न इसकी रजामंदी हर काम को बखूबी अंजाम तक जरूर पहुँचाती हैं।
कुछ बातें ख़ामोशी से भी कह दी जाती हैं कुछ बातों के लिए खोजने पर भी कोई अलफ़ाज़ नही मिलता ।
मिले भी जो लफ्ज़ बेअसर हो जाते हैं , रोने वाला रोता रह जाता हैं और लोग बेखबर हो जाते हैं। चाहतो का बड़ा समंदर होता है फिर भी ये दिल की किसी एक कोने में समा जाती हैं इतना बड़ा होता ये दिल।
शिकायते कई होती इस ज़माने से , अपनो के लिए भी अनेक सवाल होते हैं दो लफ़्ज़ों में सिमट कर रह जाती है ये दास्ताँ , लिखते तो शायद महाभारत भी छोटा पढ़ जाता । हर ख़ुशी इस दिल के नाम, हर गम
बन जाय जिसका इनाम, रूहानी अहसासों का दरिया होता है ये दिल फिर भी हर चीज दफ़्न कर दे वो जरिया होता है ये दिल ।
ये दिल तो आजाद है न ।
हाँ शायद इसलिए लाख बंदिशो के बाद भी बेपरवाह परिंदे की तरह ऊँचे आसमान में धड़क रहा है ।
किताबो से ज्यादा इसमें अलफ़ाज़ हैं
किताबो से ज्यादा इसमें अलफ़ाज़ हैं
हवाओँ से ज्यादा इसमें अहसास हैं
सागर से भी गहरी ये जो जज्बात हैं ,
कुछ लफ़्ज़ों में कैद हो जाती है जाने कौनसी खाश बात है।
जिसे मिटाई न जा सके वो कलम है ये दिल ,
जिसे समझाई न जा सके वो अदा है ये दिल ,
लाख चेहरे हैं इस दिल के यूं तो,
फिर भी एक चेहरे सारी दुनिया लूटा दे वो अंदाज़ है ये दिल।
जिसे मिटाई न जा सके वो कलम है ये दिल ,
जिसे समझाई न जा सके वो अदा है ये दिल ,
लाख चेहरे हैं इस दिल के यूं तो,
फिर भी एक चेहरे सारी दुनिया लूटा दे वो अंदाज़ है ये दिल।
समझ नही आता आखिर कौन सी कंपनी का है ये दिल।
( मेरे दोस्तों मैं आपका दोस्त Yogesh Gendre
कुछ बातें जो शायद अकेले में हमें साथ होती हैं उन्हें आपके सामने रखने की कोशिश करूँगा।
सबका दिल बहुत खूबसूरत होता है। और सबकी feelings अलग अलग हो सकती हैं। जरूरते सबकी कुछ एक जैसे ही होती है की इसमें औरों में ढूंढता है कोई औरों को बाटता हैं। ... आप को कुछ सुझाव देने हो तो बेशक दीजिये हमे ख़ुशी होगी ।
- Yogesh Gendre
💖💗❤❤💗💖💙💕
पेश हैं मेरे दिल से निकली कुछ लाइनें ..
खूबसूरत जगह होगी,साफ़ मौसम होगा, ढलती शाम होगी हम दोनों का साथ होगा,,
रोशनी से सजी रात होगी प्यार से भरी बात होगी।तब सर्द हवाओं के बीच गर्म होठो में प्यास होगी।
ये कितना हसीन पल होगा,
चाहत की बारिश और इश्क़ की बुँदे
थम सा जाय वो वक़्त होगा
हर पल में एक अलग ही बात होगी। जब उस रात तू मेरे साथ होगी।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
Band hotho se jo dadkano ki awj sun ske wo saaz humai
Jis kal me tere khwab khile wo aj hu mai
Haq se sazda krna mere ishq ki intaha
Niharti aankho se bhi jo na samjhi jay wo raz hu. Mai
Tera hona hi meri jeet ka inaam hai
Tera khushi hi to mera kal aur aaj hai
Beshak rhna khamosh meri bedhadak Jazbaato par..
Jise sunkar tu lajawab ho jay wo alfaz hu mai.
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
मेरी लाइफ सिर्फ तीन चीजें हैं
ग्लैमर ,ग्लैमर और सिर्फ ग्लैमर।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
हम वो नशा है जिसे कोई एक बार पी ले तो उसे एक ही बार में लत लग जाती हैं।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
पेश हैं मेरे दिल से निकली कुछ लाइनें ..
खूबसूरत जगह होगी,साफ़ मौसम होगा, ढलती शाम होगी हम दोनों का साथ होगा,,
रोशनी से सजी रात होगी प्यार से भरी बात होगी।तब सर्द हवाओं के बीच गर्म होठो में प्यास होगी।
ये कितना हसीन पल होगा,
चाहत की बारिश और इश्क़ की बुँदे
थम सा जाय वो वक़्त होगा
हर पल में एक अलग ही बात होगी। जब उस रात तू मेरे साथ होगी।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
Jis kal me tere khwab khile wo aj hu mai
Haq se sazda krna mere ishq ki intaha
Niharti aankho se bhi jo na samjhi jay wo raz hu. Mai
Tera hona hi meri jeet ka inaam hai
Tera khushi hi to mera kal aur aaj hai
Beshak rhna khamosh meri bedhadak Jazbaato par..
Jise sunkar tu lajawab ho jay wo alfaz hu mai.
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
मेरी लाइफ सिर्फ तीन चीजें हैं
ग्लैमर ,ग्लैमर और सिर्फ ग्लैमर।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
हम वो नशा है जिसे कोई एक बार पी ले तो उसे एक ही बार में लत लग जाती हैं।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
Beautiful Creatures lines sir
ReplyDeleteThanks
DeleteHeart touching true quotation... I bro
ReplyDelete