"पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाना होगा – voice of a proud Indian citizen.

                Images Source : Internet.

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले में जिस प्रकार हमारे भारतीय नागरिकों को धर्म पूछकर निर्मम तरीके से मारा गया वह न सिर्फ दुखद बल्कि खून खौला देने वाला है। पाकिस्तान के आतंकी भारत की सरहद में अन्दर घुसकर हमारे इतने सारे मासूम नागरिकों को मार देती है और हमारी सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनकर देखते रहती है, आखिर कुछ दिनों बाद जो ऑपरेशन Sindoor लॉन्च कर पाकिस्तान की 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया गया वह शहीद हुए भारतीयों को न्याय देने के लिए अपर्याप्त था। 

पाकिस्तान जो कि हमेशा से धोखेबाज था है और रहेगा, जो भारत से सिर्फ नफरत करता है और हर दिन खुले आम दुनिया भर में खुलकर ये कहता है कि हम आतंकवादियों को पालते है और पूरा पाकिस्तान आतंकवादियों को सपोर्ट करता है सिर और सिर्फ इसलिए ताकि वो भारत में हिंसा और नफरत फैला सके। ऐसी आतंकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाना चाहिए। जिसे कभी दुनिया में होना ही नहीं चाहिए था वो दुनिया में है और भारत की आन बान और शान पर खुले आम प्रहार करता है। 

ऑपरेश सिंदूर - इस ऑपरेशन के ना जो पाकिस्तान में हालात बने और देश की 140+ करोड़ लोगो ने सभी विपक्षी पार्टियों ने जिस प्रकार एक जुट होकर सरकार और सेना का समर्थन किया यह दिखाया है कि भारत कभी भी अपनी आन बान और शान पर कोई आंच बर्दाश नहीं करेगा और जो हमारे 26 हिंदू नागरिक पहलगाम में शहीद हुए है, उसका बदला पूरा पाकिस्तान को मिटा कर ही लिया जा सकता है। 

Date: 10 May 2025 को जिस प्रकार एक ऐसे हालत में जब पूरा भारत एक स्वर में पाकिस्तान को तबाह करने ठान चुका था उस वक्त हुए ये जवाब गरीब घटना की भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत हुई और शांति वार्ता की सहमति बनी जिसकी जानकारी संपूर्ण विश्व को खुद अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपनी X अकाउंट से दी, एक बहुत ही असाधारण और ऐसी घटना है जिससे भारत का हर सच्चा देशभक्त आहट हुआ है। 

हमें गर्व है कि भारतीय है पूरी दुनिया में भारत का रुतबा उसकी एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए है, हर क्षेत्र में भारत तेजी से तरक्की कर रहा है लाखों चुनौतियों के बावजूद हम कही न कही World में एक उभरते सूरज की तरह पहचाने जाने लगे हैं, लेकिन आज नरेंद्र मोदी की सरकार से जो फैसला लिया है कि USA से मध्यस्था में संभावित और प्राकृतिक युद्ध को रोकने का जो फैसला हुआ है यह कही न कही हर भारतीय को बुरा लगने वाला है। 

सवाल है सरकार है कि आखिर इतनी बड़ी गलती क्यों ? क्या ये साजिश।

अमेरिका ने आज पाकिस्तान को ऐसे हालत में जब युद्ध बस होने ही जा रहा था उस वक्त सबकुछ जानते हुए कि पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद को बढ़ावा देगा उसे 1 Billion dollar का लोन दिया और युद्ध रोकने की बात भी कही। आज अमेरिका बिना लड़े ही जीत गया ।

     यह घटना मुझे वास्तव में इतनी तकलीफ दे रही है, की एक ऐसे वक्त में जब पूरा देश  अपने नागरिकों को आतंकी हमले में मारे जाने से स्तब्ध और आक्रोश में है आखिर उस वक्त नारद नापाक और कायर पाकिस्तान को युद्ध रोकने के बात कहकर जो कि वो कभी करेगा नहीं, क्यों भारत के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया गया, आज जो वक्त पाकिस्तान को मिला है $1 Billion के साथ उस पूरी तरह से पता चल गया है कि भारत पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने वाला है, और ऐसी स्थिति में अमेरिका की जरिए युद्ध विराम की घोषणा होना अपने आप में बहुत कुछ बयां करता है। 

आज अमेरिका ने भी फिर से दिखा दिया कि वो कभी भारत का दोस्त नहीं था ना कभी बन पाएगा क्योंकि सबकुछ जानते हुए भी पाकिस्तान के लोन दिलवा दिया। और युद्ध में शांति वार्ता की बात इसलिए हुई ताकि पाकिस्तान को पूरा समय मिल सके ज्यादा से ज्यादा तैयार होने का। 

सरकार की कड़ी आलोचना करता हु कि ऐसा क्यों किया गया, आखिर अमेरिका कौन होता है इस मामले पर बीच में बोलने वाला, वो सिर्फ एक देश है उसे ज्यादा कुछ नहीं, वो हम अपना गुलाम समझता है कि भारत कमजोर है और वह करेगा जो अमेरिका कहेगा। आदरणीय मोदी जी कृपया जागिए हम भारत के सभी नागरिक आपके साथ है कृपया पाकिस्तान को बताइए कि खून का बदला सिर्फ खून से लिया जाता है, हमारे 26 शहीद हुए नागरिकों को न्याय दिलाए।

मेरे शब्द तीखे नहीं हो पा थे इस लेखनी में है एक भारतीय होने के नाते मुझे बहुत ही ज्यादा बुरा महसूस हो था है कि इतनी ताकतवर होने के बावजूद हम पाकिस्तान को ऐसी कायराना हरकत का सही और करारा जवाब क्यों नहीं दे रहे है, और अमेरिका को किसने हक दिया हमारे मामले में बीच में आने का। 

 हालांकि सेना और सरकार पर पूरा भरोसा है कि अगर पाकिस्तान कोई भी दरिंदगी फिर से दिखाएगा या अटैक करेगा तो उसको दुनिया के नक्शे से मिटना पड़ेगा ऐसा जवाब दिया जाएगा की उसे मानव सभ्यता के इतिहास में याद रख जाएगा। 

पर आज जो हुआ पूरी दुनिया ने क्या सोचा होगा कि भारत पीछे हट गया हमारी साख पर कही न कही इसका गहरा असर हुआ है अपने दुश्मन से लड़के के लिए मना कर गए अपने ही एक दुश्मन की बात में आकर। 

बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं एक भारतीय और देशभक्त होने के नाते, पर तन मन और धन से पूरी तरह सेना और सरकार के साथ हूं और पूरा देश साथ है। 

पाकिस्तान इस बार नहीं बचना चाहिए इस आतंकिस्तान को पूरी दुनिया के नक्शे से हमेशा हमेशा के मिटा दिया जाना चाहिए ताकि पूरी दुनिया भारत का दम देखे कि मानव सभ्यता की इतिहास में लिखा जाएगा कि जो भारत की तरफ आंख उठा के भी देखेगा उस देश को हम दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे। 

युद्ध में आम नागरिकों की मौत होती है, पर जंग में ना चाहते हुए हमारी कार्यवाही से पाकिस्तान की निर्दोष जनता अगर कोई हो वहां क्योंकि अधिकतर लोग पाकिस्तान में सिर और सिर्फ आतंकवादी है, सब चलेगा । 

पाकिस्तान सिर्फ भारत का नहीं इंसानियत का दुश्मन है वो एक देश नहीं सिर्फ एक आतंकी संगठन है जिसे दुनिया के नक्शे मिटा देना बेहद जरूरी है। पाकिस्तान हमारा दुश्मन है और ये लड़ाई खत्म करना बेहद जरूर हैं। क्योंकि हमारे दुश्मन बहुत कुछ सोच रहे है हुए बर्बाद होता हुआ देखने के लिए जो कि वैसे तो कभी होगा नहीं।

अभी के लिए इतना ही शब्द नहीं है.. बहुत ही संयम से कह पाया हु क्योंकि दिल दिमाग में बहुत गुस्सा है आतंकिस्तान को खिलगम। 

अभी भी उम्मीद करता हूं कि मोदी जी ने जो फैसला किया है वो देशहित में हो और साथ में ऐसा हो कि पाकिस्तान को बिल्कुल करारा जवाब मिले ऐसा की पूरे पाकिस्तान की रूह कांप जाए। 

पाकिस्तान एक आतंकिस्तान बन चुका है, जो सिर्फ आतंकवाद को जन्म देता है।

वहां की सरकार, सेना और आम जन का बड़ा हिस्सा आतंकवाद को खुला समर्थन देता है।

वो बार-बार भारत को लहूलुहान करता है, और हमारे नागरिकों को धर्म के आधार पर मारता है।

पूरा पाकिस्तान मानवता के अस्तित्व के लिए खतरा बन गया है, एक ग्लोबल threat है।  ये लड़ाई सिर्फ भारत की नहीं है, इंसानियत की है।

जय हिंद,

जय वंदे मातरम,

भारत माता की जय। 


    - A proud Indian citizen.

Comments

Popular posts from this blog

मेरी माँ मेरी जन्नत।

जरुरी है अपने हैंडसेट सहित सभी डिजीटल उपकरणों को साफ़ रखना।