Posts

Showing posts from May, 2025

"पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाना होगा – voice of a proud Indian citizen.

                Images Source : Internet. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले में जिस प्रकार हमारे भारतीय नागरिकों को धर्म पूछकर निर्मम तरीके से मारा गया वह न सिर्फ दुखद बल्कि खून खौला देने वाला है। पाकिस्तान के आतंकी भारत की सरहद में अन्दर घुसकर हमारे इतने सारे मासूम नागरिकों को मार देती है और हमारी सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनकर देखते रहती है, आखिर कुछ दिनों बाद जो ऑपरेशन Sindoor लॉन्च कर पाकिस्तान की 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया गया वह शहीद हुए भारतीयों को न्याय देने के लिए अपर्याप्त था।  पाकिस्तान जो कि हमेशा से धोखेबाज था है और रहेगा, जो भारत से सिर्फ नफरत करता है और हर दिन खुले आम दुनिया भर में खुलकर ये कहता है कि हम आतंकवादियों को पालते है और पूरा पाकिस्तान आतंकवादियों को सपोर्ट करता है सिर और सिर्फ इसलिए ताकि वो भारत में हिंसा और नफरत फैला सके। ऐसी आतंकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाना चाहिए। जिसे कभी दुनिया में होना ही नहीं चाहिए था वो दुनिया में है और भारत की आन बान और शान पर खुले आम प्रहार करता है।  ऑपरेश सिंद...