Posts

Showing posts from October, 2019

The voice of heart

Image
The Voice Of heart *ये जो दिल है न एक खूबसूरत फूल की तरह होती जब तक ये किसी के पास न आये, जब तक उस पौधे से लगी रहे तब तक अपनी महक बिखेरती रहती है, लेकिन जब ये प्यार से किसी के हाथों में आ जाये, इसे पता होता हैं इसे एक दिन तो टूट  ही जाना था, इसलिए उस इंसान की खुशी के लिए बिना आवाज किये टूट जाया करती हैं।* 💕💖 *लेकिन उस पौधे में फिर एक नया फुल खिलता है,उस टूटे हुए दिल में कभी न कभी फिर नयी खुशिया आती है, जैसे फूल टूटने के बाद अपनी महक नही छोड़ती वैसे ही ये दिल टूटने के बाद भी अपनी ज़िंदा दिली नही छोड़ती।* *बनता है , मिटता है और फिर बनकर महकने लगता हैं* 💕💖 *हम सभी के दिल में कई तरह के जज़्बात भरे होते हैं। कुछ बातें हम कह देते है कुछ चाहकर भी नही कह पाते  । कुछ बातें भुला दी जाती हैं , कुछ  न चाहते हुए भी बार-बार याद आती हैं। मजबूरण उन यादों के साथ अपना वक़्त गुजारना पड़ता है।* 💕💖 ये दिल भी कितना अजीब है प्यार भी उसी से करता है जिसे इसके प्यार की कोई क़द्र नही होती।  न दिमाग का काम हैं । न  कोई varriaty ,न कोई धर्म न कोई जात । बस एक सूरत होती है और उसके...