The voice of heart

The Voice Of heart


*ये जो दिल है न एक खूबसूरत फूल की तरह होती जब तक ये किसी के पास न आये, जब तक उस पौधे से लगी रहे तब तक अपनी महक बिखेरती रहती है, लेकिन जब ये प्यार से किसी के हाथों में आ जाये, इसे पता होता हैं इसे एक दिन तो टूट  ही जाना था, इसलिए उस इंसान की खुशी के लिए बिना आवाज किये टूट जाया करती हैं।*
💕💖
*लेकिन उस पौधे में फिर एक नया फुल खिलता है,उस टूटे हुए दिल में कभी न कभी फिर नयी खुशिया आती है, जैसे फूल टूटने के बाद अपनी महक नही छोड़ती वैसे ही ये दिल टूटने के बाद भी अपनी ज़िंदा दिली नही छोड़ती।*

*बनता है , मिटता है और फिर बनकर महकने लगता हैं*

💕💖
*हम सभी के दिल में कई तरह के जज़्बात भरे होते हैं। कुछ बातें हम कह देते है कुछ चाहकर भी नही कह पाते  । कुछ बातें भुला दी जाती हैं , कुछ  न चाहते हुए भी बार-बार याद आती हैं। मजबूरण उन यादों के साथ अपना वक़्त गुजारना पड़ता है।*
💕💖
ये दिल भी कितना अजीब है प्यार भी उसी से करता है जिसे इसके प्यार की कोई क़द्र नही होती।  न दिमाग का काम हैं । न  कोई varriaty ,न कोई धर्म न कोई जात । बस एक सूरत होती है और उसके अंदर होती है एक खूबसूरत सीरत जिसमे बस्ती हैं अनकहे जज्बातों की दुनिया । कभी हसाती हैं तो कभी रुलाती है। कभी हैरान करती है तो कभी परेशान कर देती हैं।
ये जानते हुए भी की अंजाम क्या होगा , ये जानते हुए भी की मुश्किलें कितनी आएंगी। ये जानते हुए भी की हालात  अच्छे हैं या बुरे, जो एक बार पलकों के रास्ते गुजर कर इस दिल के दरवाजे को खटखटाये उसे ये दिल दरवाजा खोले बिना ही डायरेक्ट अंदर बसा लेती है। दोस्ती की बात हो या दुश्मनी की , हक़ की बात हो या ज़िम्मेदारी की, ये जो दिल हैं न  इसकी रजामंदी हर काम को बखूबी अंजाम तक जरूर पहुँचाती हैं।

कुछ बातें ख़ामोशी से भी कह दी जाती हैं कुछ बातों के लिए खोजने पर भी कोई अलफ़ाज़ नही मिलता ।
मिले भी जो लफ्ज़ बेअसर हो जाते हैं , रोने वाला रोता रह जाता हैं और लोग बेखबर हो जाते हैं। चाहतो का बड़ा समंदर होता है फिर भी ये दिल की किसी एक कोने में समा जाती हैं इतना बड़ा होता ये दिल।

*शिकायते कई होती इस ज़माने से ,   अपनो से भी  जाने कितने सवाल होते हैं,  दो लफ़्ज़ों में सिमट कर रह जाती है ये रिश्तों की दास्ताँ,  लिखते तो शायद महाभारत भी छोटा पढ़ जाता ।*

*हर ख़ुशी इस दिल के नाम, हर गम*
 *बन जाय जिसका इनाम, रूहानी अहसासों का दरिया  है ये दिल  फिर भी हर चीज दफ़्न कर दे वो जरिया है ये दिल ।*

ये दिल तो आजाद है न ,
हाँ शायद इसलिए लाख बंदिशो के बाद भी बेपरवाह परिंदे की तरह ऊँचे आसमान में धड़क रहा हैं
 *किताबो से ज्यादा इसमें अलफ़ाज़ हैं*
*हवाओँ से ज्यादा इसमें अहसास हैं*
*सागर से भी गहरी ये जो जज्बात हैं*,
*कुछ लफ़्ज़ों में कैद हो जाती है जाने कौनसी खाश बात है।*
*जिसे मिटाई न जा सके वो कलम है ये दिल*,
*जिसे समझाई न जा सके वो  अदा है ये दिल* ,
*लाख चेहरे हैं  इस दुनिया में  यूं तो*
*फिर भी एक चेहरे पर सारी दुनिया लूटा दे  वो अंदाज़ है ये दिल।*
           
💖💗❤❤💗💖💙💕

Comments

Popular posts from this blog

"पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाना होगा – voice of a proud Indian citizen.

मेरी माँ मेरी जन्नत।

जरुरी है अपने हैंडसेट सहित सभी डिजीटल उपकरणों को साफ़ रखना।