जरुरी है अपने हैंडसेट सहित सभी डिजीटल उपकरणों को साफ़ रखना।
Hello freinds Welcome to my Blog.
घर से निकलते वक़्त क्या आप।बिना फ़ोन के निकल सकते है और सोचिये अगर चार्ज कम हो तो दिमाग तो ख़राब होगा ही। जिस फ़ोन से हम इतना प्यार करते है जिसने हमारी ज़िंदगी को बदल कर रख दिया। जो divice आज आधुनिक ज़माने की लाइफलाइन बन गयी है उसकी सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित करते हैं आप?
ये तो हम सभी को पता है की डिजिटल उपकरणों का अधिक उपयोग हमारी सेहत के लिए हानिकारक है।
आइये समझने की कोशिश करते है कितना सुरक्षित हमारा प्यारा प्यारा स्मार्टफोन । कितनी साफ़ है इसकी LCD और आईपीएस डिस्प्ले । जो हमे दमदार ग्राफ़िक्स दिखाती है।
आपके फोंन की स्क्रीन पर हो सकते हैं toilet से भी ज्यादा bacteria और अन्य सूक्ष्म जीव
इसका प्रत्यक्ष कारण है toilet इस्तेमाल करने के बाद उसे cleaner से साफ़ किया जाता है। हम खाना खाने से पहले हाथ साफ़ करते है । लेकिन कभी भी phone चलाने के लिए साफ़ हाथो का इस्तेमाल करने के बारे में नही सोचते है, रोजमर्रा की ज़िंदगी में कई चीजो को छूना, कई लोगो से हाथ मिलाना , सार्वजनिक वस्तुओँ को स्पर्श करने इत्यादि से हमारे हाथो में कई तरह के micro orgnism आ जाते हैं और हम अपना cell phone भी लगातार इस्तेमाल करते है, इसे छूने से काफी मात्र में में ये जर्म्स हमारे फ़ोन की body में संचरित हो जाते है, हालांकि की screen पर इन सूक्ष्म जीवों के grow करने की सम्भावना होती है पर आवश्यकता के अनुरूप अनुकूल परिस्थिति के आभाव में ये Replicate नही होते है, ना ही कीसी प्रकार का संक्रमण होता है पर cell phone को हम इसीतरह लगतार साफ़ किये इस्तेमाल करेंगे तो इससे हमे अवश्य नुक्सान होगा, यह काफी hygenic हो सकता है।
अब यह जानना भी ज़रूरी है कि अगर हमारा phone इतना गंदा होता है इसे साफ़ कैसे करें और कैसे बचें? इसका भी साधारण सा उपाय है। आइये जानते है:-
हमें अपना हाथ नियमित रूप से साफ़ करते रहना चाहिए।Bathroom etc का प्रयोग करते समय cellphone को साथ नही ले जाना चाहिए।
हमेशा कोशिश करें की जब आप phone use ना करें तब इसे बैग या जेब में ही रखें, कई लोग अपना ब्रांडेड mobile switch off होने के बाद भी हाथ में रखे रहते है।
इससे आसपास के वातावरण में स्थित micro orgnism आपके फ़ोन में उपस्थित हो सकते है।चूँकि हमारे शरीर में हानिकारक सूक्ष्म जीवों को मारकर निष्क्रिय करने के लिए सुविकसित प्रणाली होती है।
किंतु phone में अत्यधिक मात्र में ये सूक्ष्म जीव लंबे समय के बाद तथा लगातार रोज़मर्रा की आदतों से इकट्ठे हो जाते हैं।
इसलिए इसे सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए।अपने hadset या लैपटॉप को हमेशा covered रखें। cell phone को flipkart से या foldable backpanal से ढक कर रखें।
हमारे शरीर में हानिकारक बैक्टेरियाओ को ख़त्म करने के लिए HCL अम्ल अर्थात हाइड्रोक्लोरिक एसिड का निर्माण होता है।
cell phone की screen पर इसका थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल कर उसे nuetral Vaccien या साफ़ जल की छींटों से कपडा करके साफ़ कर सकते है।
आप चाहे तो गर्म पानी का भी उपयोग कर सकते है लेकिन सावधानी पूर्वक क्योंकि गर्म जल वैसे ही कार्य करती है जैसे हाइड्रोक्लोरिक अम्ल इन्हें निष्क्रिय कर समाप्त कर देती है।
किन्तु कई बार ये dead अवस्था में होते है अर्थात केवल निष्क्रिय।
Market में आपको किसी भी mobile accessories शॉप में आसानी से display साफ़ करने का Liquid मिल जायेगा।
समस्या के बाद उसका समाधान सोचने से समस्या आने से पहले ही जानकार बनकर सावधान रहना और ज़रूरी precautions लेना अधिक हितकारी है।
इसलिए सावधान और जागरूक रहें। हम carefull रहकर ही is silent problem को आसानी से distract कर कर सकते हैं।
उम्मीद है आपको मेरा जवाब समझ आया होगा | आपकी प्रतिक्रिया आमंत्रित हैं।
आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं अपना ज्ञान बाटकर हमे अनुग्रहित करें।
Comments
Post a Comment
Directly Contact me
Send your message get instant responses from me.